Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 14, 2024 | 5:52 PM
479
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज पर भ्रष्टाचार,काला बाजारी, कमीशनखोरी,राशन तस्करों से साठ गांठ तथा कोटेदारों से धन उगाही का आरोप लगाते हुए एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने खाद्य एवं रसद आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कर पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज को मुख्यालय से समबद्ध कर राज्य स्तरीय जांच कराने की मांग की।
शनिवार को बरिष्ट भाजपा नेता दिनेश कुमार मल्ल ने पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज पर भ्रष्टाचार,राशन वितरण में धांधली,कोटेदारों से कमीशन, राशनकार्डों में यूनिट घटाने बढ़ाने के नाम पर धन उगाही तथा कप्तानगंज में कुछ माह पहले राशन माफियाओं द्वारा खाद्यान्न में हेराफेरी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पूर्ति निरीक्षक द्वारा किसी भी प्रकार का अभी तक कार्यवाही न किया जाना उनके पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगता रहा है। जबकि वहीं शिकायकर्ता का आरोप है कि कमीशन बाजी के कारण राशन माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की गई। तथा पूर्ति निरीक्षक का साठ गांठ राशन माफियाओं से है जिससे वह प्रति महीने खाद्यान्न का घोटाला कराकर धन अर्जित करने का आरोप लगाते लिखित शिकायती पत्र खाद्य एवं रसद आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को देकर उच्च स्तरीय जांच कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस संबंध में हमारे आरोपों के विषय में जांच अधिकारी ही बता सकते हैं।
Topics: कप्तानगंज