Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jan 12, 2024 | 5:36 PM
527
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के थल सैनिक चंद्रभान चौरसिया 14 जनवरी 2020 को देश की सीमा की रक्षा करते शहीद हो गए थे। गांव के देवामन ताल के किनारे उनका समाधिस्थल निर्मित है। उक्त परिसर में प्रतिवर्ष पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जाता है। आगामी रविवार को शहीद की चौथी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस क्रम में एडीओ पंचायत के निर्देश पर शुक्रवार को सफाईकर्मियों की टीम ने समाधिस्थल परिसर की सफाई की।
दुदही के एडीओ पंचायत मजरूल हक के निर्देश पर शुक्रवार को टीम लीडर ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, ध्रुव खरवार, तूफानी शर्मा, वीरेन्द्र कुशवाहा, आशाराम प्रसाद, श्रवण पाण्डेय, अखिलेश गुप्ता, अतवारी देवी, शीला देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी, दीपा देवी आदि सफाईकर्मियों ने समाधिस्थल परिसर, शहीद पथ व देवामन ताल के किनारे की सफाई की। इस दौरान शहीद के पिता राजबलम चौरसिया, जितेंद्र गुप्ता, अजय निगम, भीम भारती आदि मौजूद रहे।
Topics: दुदही