- बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर में हुआ आयोजन
कसया/कुशीनगर । नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव के क्रम में बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ0 प्रशिला सैम व साफ्टवेयर इंजीनियर नीरज मिश्र ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर जन्मोत्सव मनाया।
पौधरोपण करते हुए डॉ0 प्रशिला सैम ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति की अनमोल देन हैं। इनके बिना अधिकांश जीवों की कल्पना भी नही की जा सकती क्योंकि ये अपनी भोजन प्रक्रिया के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और प्राण वायु ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिससे अनेक जीवों का जीवन सभव हो पाता है। उन्होंने आगे कहा कि पौधे प्रदूषण को दूर करते हुए पर्यावरण को शुद्ध रखने का कार्य भी करते हैं।
नीरज मिश्र ने कहा कि पौधे बढ़कर वृक्षों का रूप धारण करते हुए मिट्टी को मजबूती से पकड़कर रखते हैं और भूमि कटान को रोकते हैं। ये वर्षा जल को धरा पर रोकते हुए वातावरण को नम रखते हैं। वृक्ष वर्षा जल के तीव्र बहाव को रोकते हुए भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने का कार्य भी करते हैं। संस्था अध्यक्ष डॉ0 सीमा त्रिपाठी ने पौधरोपण में शामिल सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल, डॉ0 उर्मिला यादव, डॉ0 रीना मालवीय, डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, डॉ0 शम्भू दयाल कुशवाहा, डॉ0 सुबोध गौतम, डॉ0 सत्यप्रकाश, डॉ0 राकेश राय, डॉ0 पंकज दुबे, डॉ0 यज्ञेश नाथ त्रिपाठी, आशु चतुर्वेदी, माधवेन्द्र सिंह, नेबुलाल, राजकिशोर, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।