Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 5, 2023 | 3:47 PM
266
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में फाजिलनगर विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय डिग्री टोला की प्रधानाध्यापिका कुसुम द्विवेदी के लाडले प्रियांशु का जन्मदिन पौधरोपण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रियांशु के परिजनों के साथ शिक्षिका मधुलिका पूजा उपस्थित रहीं।
कुसुम द्विवेदी ने कहा कि आज बढ़ रहे प्रदूषण से समाज व स्वयं को बचाने का सबसे सरल रास्ता अधिकाधिक पौधरोपण एवं उनके संरक्षण का है। क्योंकि पौधे वायुमंडल से हानिकारक तत्वों का शोषित कर प्राणवायु ऑक्सीजन का संचार करते हैं। इसके अतिरिक्त रोटी, कपड़ा, मकान जैसी मूल भूत आवश्यकताओं से लेकर आरामदायक जरूरतों को भी पूरा करते हैं। उन्होंने पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान हेतु नयी दिशा का आभार प्रकट किया। जन्मदिन पर पौधरोपण कर प्रियांशु खुश दिखा और कहा कि वह अपने मित्रों से भी जन्मदिन पर पौधा लगाने को कहेगा।
Topics: कसया