

- कुश्ती से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ आत्म विश्वास भी पैदा होता है- सांसद
रामकोला/कुशीनगर । रामकोला थाना क्षेत्र के अमडरिया गाँव में श्री माँ काली सेवा समिति अमडरियाके तत्वाधान में गुरुवार को विराट कुश्ती और मेला का आयोजन हुआ। कुश्ती में लगभग30 जोड़ी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
बतौर मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। सांसद श्री दूबे ने कहा कि खेल की प्राचीन खेल कुश्ती को संरक्षण की आवश्कता है। आज देश और प्रदेश सरकार खेल को प्रोत्साहित कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है।साथ ही उनको रोजगार और संसाधन उपलब्ध भी करा रही है। सांसद ने अयोजको का प्रसंशा करते हुए कहा कि आप ही जैसे कुश्ती प्रेमियों के बदौलत यह प्राचीन खेल जीवित है। रेफरी का कार्य रमेश रावत ने किया। संचालन अजय पहलवान ने किया और कमेंट्री बिन्नू कुमार मिश्रा तथा कार्यक्रम आयोजक मैथिली शरण गुप्ता ने किया।कुश्ती में सतेंद्र बभनौली ने शैलेश रामकोला को आसमान दिखाया। अमित बभनौली ने लालू धुँआटिकर और सुलतान मठिया ने जाहिद को आसमान दिखाया । भोलू अमडरिया और इमरान परसौनी, गोरख रामकोला और भुपेश रामबर की कुश्ती बराबरी पर रही।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा राधेश्याम दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता फूलबदन कुशवाहा,प्रधान प्रतिनिधि तैयब अंसारी, जिला अध्यक्ष प्रधान संघ कुशीनगर संतोष मणि त्रिपाठी ,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,प्रेम तिवारी, मनोहर गुप्ता, राम कृपाल राय, हरिलाल कुशवाहा, दिलीप वैश्य सभासद ,अंकुर पांडेय, प्रतीक श्रीवास्तव, आशुतोष चौबे ,शैलेश सिंह, विकाश राय, भूपेंद्र सिंह, दशारथ चौहान, अजय चौहान, रमेश रावत, रामानंद मास्टर, भोला राय, विशाल चंद, प्रदीप मद्धेशिया, रामेश्वर वर्मा, सोनू शुक्ला, राम नयन प्रसाद,रामकोला पुलिस मयफार्स उपस्थित रहे।