Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jun 6, 2021 | 6:20 PM
966
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड 3 निवासी मुन्ना तिवारी के इकलौते पुत्र की गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गयी।इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुनकर उनके सभी शुभचिंतक शोकाकुल है।परिजनों के रूदन से सान्तावना देने पहुँचे लोगों की आँखे नम हो गयी।
रामकोला नगर के उमा शंकर उर्फ मुन्ना तिवारी के पुत्र दीपक त्रिपाठी उम्र लगभग 30 वर्ष दो सप्ताह से कोरोना से पीड़ित थे।तीन-चार दिन तक जिला अस्पताल में इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिये।इलाज के दौरान 10 वें दिन रविवार को दीपक की गोरखपुर में मौत हो गयी।उनके दो अबोध बच्चे है।राजघाट गोरखपुर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। डा0 ए0यस0 मिश्रा,डा0 शिवाजी राव,एडवोकेट उमाशंकर मणि त्रिपाठी,रामबिहारी राव, इन्द्रजीत गोविन्द राव,विजय कुमार गुप्त, राकेश कुशवाहा,छोटेलाल वर्मा,संतोष कुशवाहा,राजू प्रसाद,रामआधार आदि ने परिजनों को ढाढ़स बढाया तथा शोक संवेदना व्यक्त किया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला