News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: स्वास्थ्य मेला का विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Apr 20, 2022 | 6:51 PM
890 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: स्वास्थ्य मेला का विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीएचसी रामकोला में 20 अप्रैल को विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में सीएचसी की तरफ 19 स्टाल के अलावा खाद्यय विभाग, खेलकूद विभाग,ब्लाक, बाल विकास परियोजना सहित विभिन्न विभागों के जानकारीपरक सूचनाएं वाले लगभग ढ़ाई दर्जन के लगभग स्टाल लगाये गये थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड लगभग साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे और फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किये। इसके पूर्व औपचारिक उद्घाटन कर कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी थी।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

विधायक द्वारा सभी स्टालो निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। बतौर मुख्य अतिथि विधायक गोंड ने कहा कि योगी जी प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित है। योगी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक अपने योजनाओं के जरिए सुविधा पहुंचाने और समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।इस कार्यक्रम के जरिए जन-जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है।आप लोग ऐसा कार्य करें कि वह रूप सभी लोगों को अपने दिलों एहसास हो।इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा0 ए0पी0 गुप्ता, चिकित्साधिकारी शेष कुमार विश्वकर्मा ,चिकित्साधिकारी डॉ 0 रजनीश श्रीवास्तव, डा0अब्दुल्ला सउद ,डा0 जलज कुमार गुप्ता, डा0प्रमिला,साक्षी पटेल, प्रतिभा पटेल, बीपीएम आलोक मिश्रा, आनंद दुबे, विश्राम राव,अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह,शिवप्रकाश चौधरी, दिनेश ठाकुर, विद्या शंकर कुशवाहा आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवास्तव, मनोज गोविन्द राव लल्लन जी, अमरजीत गोविन्द राव, दिलीप वैश्य, रविन्द्र प्रजापति, दिनेश चन्द दरोगा कुंवर सिंह, रामू जायसवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम विनय सिंह ने किया।

कार्यक्रमों के जरिए बढाई गई जागरूकता: स्वास्थ्य मेला के जरिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढाई गई। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,नाक, कान व गला की जांच की गई । इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रही। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण की जागरूकता फैलाई गई।

आम जन योजनाओं का लाभ उठाये: स्वास्थ्य मेेेेला में जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर विस्तार पूर्वक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच जाय।

छूटे हुए बच्चों का हुआ टीकाकरण: मेले में स्टाल लगाकर कोविड-19 के अंतर्गत छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराये गये तथा लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्टॉल लगाकर वैक्सीनेशन एवं लोगों की जांच तथा दवाएं उपलब्ध करायी।

आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में : नोडल अधिकारी बने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जयनाथ सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक विकास खंडों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जारी रहेगा। मेले के माध्यम से केंद्र सरकार, राज्य सरकार, गैर सरकारी संगठनों आदि द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में लोगों को मुफ्त सेवाएं दी जा रही है । जिसमें प्रजनन,बाल स्वास्थ्य सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, एड्स स्क्रीनिंग और उपचार, योग ध्यान और जीवनशैली परामर्श, तंबाकू और अल्कोहल को विराम, कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता, संचारी रोगों से संबंधित जानकारी, कुष्ठ रोग नियंत्रण, टीबी नियंत्रण,मलेरिया, त्वचा की देखभाल,आंखों की देखभाल, मोतियाबिंद स्क्रीनिंग,विशेषज्ञों के साथ टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य जांच, रोगियों के लिए नि:शुल्क दवाएं और निदान की व्यवस्था की गई है।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री जे.एन.सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking