Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 27, 2022 | 7:54 PM
490
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के साखोपार में बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह के प्रयास से 250 केबी का ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग ने लगाया। नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगते ही ग्रामीणों व उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखने को मिली।
बता दें कि ग्रामसभा में लगे 100 केबी के ट्रांसफार्मर के बार बार जलने से गांव में अंधेरा छा जाता था और पड़ रही गर्मी में सबका हाल बदतर हो जाता था। इस समस्या से ग्रामीण आजिज आ गए थे । ग्रामीणों द्वारा बार – बार अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग जिम्मेदारों से की जा रही थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। विद्युत समस्या से ग्रामीणों व उपभोक्ताओं ने बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह से अवगत कराया। विद्युत समस्या को लेकर श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों से अवगत कराया और जिलाधिकारी कुशीनगर को भी इस समस्या से अवगत कराया। डीएम के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने अधिक क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया। नया ट्रांसफार्मर लगते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्होंने बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की लोकप्रिय सरकार जनहित में प्राथमिकता से कार्य कर रही है।