Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Dec 1, 2023 | 12:57 PM            
            580
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर (विकाश सिंह) । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बसडिला बुजुर्ग में अगामी पांच दिसम्बर को हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कुशीनगर, समाज सेवी संजय श्रीवास्तव के निवास स्थान पर उनकी माता स्व. मैनावती देवी की बारहवीं पुण्य तिथि मनाई जाएगी। जिसमे जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण होगा, वही सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगो, मीडिया क्षेत्र के प्रतिभावान कर्मियो को सम्मानित भी किया जायेगा। स्मृति शेष में बसडिला बुजुर्ग के धरती पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मंच सजेगा। उक्त जानकारियां पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुशीनगर समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने आवास पर न्यूज अड्डा से बात करते हुए बताया।
उन्होंने कहा की पांच दिसम्बर को मंच पर मुख्य अतिथि के जगह लेंगे सहजानंद राय भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर, विश्ष्ट अतिथि भाजपा कुशीनगर जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, विधायक विबेकानंद पांडेय खड्डा, पंचानंद पाठक विधायक कसया, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा विधायक फाजिलनगर, डा असीम कुमार राय विधायक तमकुहीराज, की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी, वही कार्यक्रम के अध्यक्षता नंदकिशोर मिश्र पूर्व विधायक सेवरही करेंगे। श्री श्रीवास्तव ने मीडिया के माध्यम से आम जनों से गरिमामय उपस्थिति की अपील किया है।
Topics: सलेमगढ़