Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 1, 2024 | 10:07 PM
122
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। श्री साई बाबा की आकर्षक प्रतिमा शनिवार देर शाम को राजस्थान से रामकोला पहुंचा। रामकोला कस्बा निवासी साई भक्त घनश्याम जायसवाल ने बताया कि राजस्थान चूरू रतनगढ़ से साईं भक्त मनोज पारिक ने श्री साईं बाबा की मनोहारी मूर्ति इटली मार्बल जिसका वजन 8 क्विंटल है, को पूजा सामग्री सहित शनिवार को रामकोला पहुंचाया है।
श्री साईं बाबा के भक्त श्री जायसवाल ने जानकारी दी कि सत्संग भजन और भण्डारा का कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को रामकोला साईं मंदिर पर वर्षो से अनवरत चलता चला आ रहा है। साई मंदिर में अगरबत्ती धूप, फल- फूल व मिठाई तथा माला ही चढ़ाया जाता है। प्रत्येक वर्ष साईं दर्शन हेतु शिर्डी मुम्बई प्रत्येक साल सैकड़ो की संख्या में भक्तो को लेकर दर्शन हेतु ट्रेन से जाता रहता हूँ। उन्होंने बताया कि मूर्ति का अनावरण जल्द ही कराया जायेगा। साईं बाबा के अनुसार श्रद्धा और संतोष जीवन के दो मूल मंत्र हैं जो हमें जीवन की सच्ची खुशी और शांति प्राप्त करने में मदद करते हैं।
Topics: रामकोला