News Addaa WhatsApp Group link Banner

सूर्यमूर्ति प्राकट्य उत्सव के लिए हुई बैठक में बाँटी गयी जिम्मेदारी

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jul 19, 2025 | 6:59 PM
61 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सूर्यमूर्ति प्राकट्य उत्सव के लिए हुई बैठक में बाँटी गयी जिम्मेदारी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कलश यात्रा के माध्यम से लखनऊ से काशी व गोरक्षनाथ होते हुए कुशीनगर पहुंचेगा 151 नदियों का जल

तुर्कपट्टी/कुशीनगर। पूर्वांचल महोत्सव के तत्वाधान में आगामी 31 जुलाई को तुर्कपट्टी स्थित गुप्तकालीन सूर्य मन्दिर में मूर्ति प्राकट्य उत्सव के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शनिवार को मन्दिर परिसर में कार्यक्रम के संयोजक विनय राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के साथ ही समिति के सदस्यों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : खनन विभाग का अवैध खनन पर देर रात...

अध्यक्ष विनय राय ने बताया कि सूर्यप्रतिमा प्राकट्य उत्सव में देश की 151नदियों के जल से भगवान सूर्य का जलाभिषेक होगा।इसके निमित्त 28 जुलाई को लखनऊ स्थित हनुमान मन्दिर से कलश यात्रा शुरू होगी। यात्रा के माध्यम से 151नदियों का पवित्र जल वाराणसी पहुँचेगी।वहाँ से मार्कण्डेय महादेव मन्दिर कैथी,चन्द्रमा ऋषिआश्रम आजमगढ़ से बारीपुर हनुमान मन्दिर देवरिया,गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ मन्दिर होते हुए कुशीनगर पहुँचेगी।30 जुलाई को यह कलश यात्रा फाजिलनगर संकटमोचन मन्दिर तमकुहीराज,शिवाघाट सेवरही, दुदही और सिधुआ मठ होते हुए पडरौना पहुँचेगी जहाँ नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नगर का भ्रमण होगा।

फिर यात्रा अनुसूया धाम रामकोला होते हुए 31जुलाई को कसया स्थित रामजानकी मठ से शुरू होकर कसया नगरभ्रमण करते हुए सपहा बसडीला पाण्डेय होते हुए चिल्ड्रेन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज के पास पहुँचेगी जहाँ से 2100 कन्याएं कलशों में जल भरकर सूर्य मन्दिर पहुँचेगी।सूर्यमन्दिर में भगवान सूर्य की विधिवत पूजन के बाद 151 नदियों के जल से जलाभिषेक होगा। इसके बाद भंडारे के साथ ही आगंतुकों को नदियों के जल को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।बैठक के दौरान पूर्व प्रमुख नारायणी शाही,वीरेन्द्र शाही,डा0 संजीव राव,पुरुषोत्तम वर्मा,अमित राय,शैलेन्द्र कुमार तिवारी,संजय सिंह, ब्यास राय,दिनेश तुलस्यान,शैलेन्द्र शाही,बालेश्वर मद्धेशिया,प्रवीण शाही, रामविलास रौनियार, मनीष गुप्ता, संतोष गोंड़ व शिवजी वर्मा आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अनन्तानन्द सरस्वती,डंडी महाराज,महामंडलेश्वर जूनाअखाड़ा कनकेश्वरी नन्दगिरि, भदंत महेन्द्र महाथेरो,अवधूत मंडल आश्रम हीरादास,हनुमानजी मन्दिर हरिद्वार के महंत महामंडलेश्वर स्वामी डा संतोषानन्द महाराज,गोपाल दास जी महाराज बारीपुर हनुमान मंदिर, स्वामी दिव्य सागर जी,सिधुआ मठ के महंत बालक दास त्यागी सहित देश भर के विभिन्न संतजनों का जमावड़ा होगा जो कि इस आयोजन को और भी विहंगम बनायेगा।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking