Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 17, 2025 | 12:04 PM
902
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली के बंचरा नहर रोड पर देर रात एक बाइक की ठोकर से 10 वर्षीय अंश पुत्र सूरज की मौत हो गई। बाईक के तेज रफ्तार होने से ठोकर के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर किनारे खड़े बाईक से टकरा कर घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से बंचरा नहर रोड पर एक 10 वर्षीय बालक अंश पुत्र सूरज ग्राम बेलवा बलुआ थाना अहिरौली नल से पानी भरकर सड़क पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बालक बुरी तरह घायल हो गया। साथ ही बाइक सवार भी किनारे खड़े बाइक और जनरेटर से टकरा गया।
लोगों द्वारा बच्चों को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली लाया गया जहां डॉक्टरो ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। अपने दो भाइयों में अंश छोटा था जिसके पिता बाहर रहकर कमाते थे जबकि मां सुकरौली में किराए के मकान में रहती हैं।
Topics: सुकरौली