Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jul 21, 2025 | 6:01 PM
97
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तमकुहीराज विकास खंड के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के गोपलापट्टी शिवमंदिर परिसर में श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन समिति ने सोमवार को मंदिर परिसर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
समिति के अध्यक्ष राजू यादव ने बताया कि अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार सुबह आठ बजे हरिदास महाराज व नवलकिशोर व्यास के नेतृत्व में अखंड रामचरित मानस पाठ से होगी। रात्रि आठ बजे हनुमान चालीसा पाठ व आरती का आयोजन किया जाएगा। बुधवार सुबह छह बजे श्रद्धालु सत्यनारायण यादव, रवींद्र यादव, मुकेश यादव, सुनील पटेल व भोलू यादव के नेतृत्व में नारायणी व बांसी नदी के संगम से जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। दोपहर एक बजे मानस पाठ की पूर्णाहुति के बाद पं. दीपक मिश्र व उनकी टीम द्वारा रुद्राभिषेक और हवन-पूजन कराया जाएगा। सायं पांच बजे प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से समयबद्ध सहभागिता की अपील की है।
आयोजन को सफल बनाने में उमेश पांडेय, आनंद उर्फ संजय पाठक, धनन्जय सिंह सोनू, मृत्युंजय सिंह मोनू, डब्लू मिश्र, राजू गुप्ता, राजीव सिंह उर्फ राजन सिंह, आचार्य विनय पांडेय, सिकंदर गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, प्रधान सिकंदर शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड, ईश्वरचंद गुप्ता, राजनरायण उर्फ चुन्नू मिश्र, विजय श्रीवास्तव, हरिशंकर कुशवाहा, आनंद यादव, पप्पू यादव, धर्मराज, सतीश मद्देशिया, रामप्रीत प्रसाद आदि आयोजन को सफल बनाने में मनोयोग से जुटे हैं।
Topics: तमकुहीराज