Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 9, 2024 | 5:43 PM
1255
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले के थाना तमकुहीराज अंतर्गत ग्राम कोटवा गुलाब राय के कर्बला विवाद को हल करने के लिए एसडीएम और सीओ तमकुहीराज व थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर दोनो धर्मों के पक्षों के साथ गांव में वार्ता की और कर्बला के लिए भूमि चिन्हित करते हुए विवाद का निपटारा करने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के मुताबिक हिंदू और मुस्लिम पक्ष वर्षों से खलिहान की भूमि पर अपना अपना धार्मिक कार्यक्रम करता आ रहा था , जिसमे पिछले वर्ष मुहर्रम पर कुछ विवाद हो गया था और दोनो पक्षों ने तत्कालीन एसडीएम के सामने लिखित रूप में सहमत होकर वर्ष 2024 से खलिहान की भूमि पर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित ना करने का इकरार किया था.। उस समय ग्राम प्रधान द्वारा ताजिया दफनाने के लिए ग्राम सभा की भूमि आवंटित करने के लिए कहा था परंतु अब तक भूमि का निर्धारण नहीं हो पाया था और मुहर्रम पर्व फिर से आ गया. इसी विवाद को हल करने के लिए और दोनो पक्षों में सहमति बनवाने के लिए पुलिस व तहसील प्रशासन द्वारा मंगलवार को मौके पर पहुंच कर वार्ता की गई।
इस संवाददाता के प्रश्न के उत्तर देते हुए उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकाश चंद्र ने कहा की मौके पर राजस्व टीम हमारे अगुवाई में पहुंची थी। जहा दोनो पक्षों से विगत वर्ष हुए सहमत पर कायम रहने की बात कही गई है। वही ग्राम सभा में दूसरे जगह पर ताजिया को दफनाने के जमीन भी चिन्हित किया गया है।
उपरोक्त प्रकरण में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा ने इस संवाददाता को बताया की मौके पर पुलिस टीम राजस्व की टीम गई थी, दोनो पक्षों से बातचीत हुई है, सार्थक परिणाम भी मिले है,मौके पर शांति बंदोबस्त कायम है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान