Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 9, 2024 | 6:54 PM
1657
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज। सेवरही नगर पंचायत स्थित सेलीब्रेशन लान में समाजवादी पार्टी द्वारा संवाद सभा एव कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम दिखायी दिया । मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर पीके राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
शुक्रवार को आयोजित संवाद सभा एव कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये डॉक्टर पी0के0 राय ने कहा कि सर्वविदित है मेरा अब तक का जीवन कार्यकर्ताओं के सम्मान में है और शेष बची जिंदगी तमकुही की जनता के लिए समर्पित कर दिया हूं । मैने हमेसा कार्यकर्ताओं को अपना परिवार माना है । उन्होंने कहा कि मै कुछ दिनों के लिए पार्टी से अलग जरूर रहा लेकिन मेरी आत्मा पार्टी से कभी अलग नहीं हुई । सपा को छोड़कर मैने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की थी कल भी मेरे आदर्श नेता जी थे आज भी है और कल भी रहेंगे । मेरे शरीर का कतरा कतरा कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए न्यौछावर है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की नीति को लेकर वर्तमान सरकार जनता के विभिन्न कार्यों के प्रति उदासीनता से ओतप्रोत हो गई है जिसकी कल्पना करना मुश्किल हो गया है। देश से लेकर प्रदेश तक हा हा कार मचा हुआ है। एक तरफ जहां आज का युवा वर्ग हातास हो अपनी बेरोजगारी का आलम बताने को मजबुर हो रहा है तो दुशरे तरफ थाने से लेकर तहसील तक भ्रष्टाचार चरम पर है । डॉक्टर राय ने कहा कि मेरे कार्य काल में अधिकांश लोगों की समस्याओं का निदान किया जाता रहा थाने से लेकर जिले स्तर तक के अधिकारी अपने कार्यों के दायित्वों को निष्पक्ष निर्वहन करते थे ।
मैं दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के नीति निर्देश को लेकर क्षेत्र की जनता का सेवा किया करता था और आज भी पार्टी के उतराअधिकारी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में सीएम बनाना लक्ष्य है । इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी रामअवध यादव ने कहा कि इमानदारी के प्रतीक एवं अपने शिक्षा के बलबूते पर नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले डॉक्टर पीके राय ने क्षेत्र की जनता को अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जिससे तमकुही की जनता की मुखमंडप से आज भी आवाज निकल कर बाहर आता है कि इमानदारी के बेताज बादशाह ने अपने जीवन को जनता व कार्यकर्ताओं पर न्यौछावर किया करते हैं।
इस अवसर पर आयोजित सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष मु इलियास अंसारी ने संवाद सभा में आए हजारों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अवधेश राय, गुड्डू शुक्ला, भगवान पटेल, संतोष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रामआशिष राय,पारस राय, रमेश चन्द्र यादव,लालमन यादव, बबलू सिंह, राजेश यादव सिता राम, आदि उपस्थित रहे।
Topics: तमकुहीराज