Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 25, 2024 | 3:14 PM
68
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला ने वर्तमान पेराई सत्र का 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक खरीद किये गन्ने का भुगतान 13 करोड़ 9 लाख रुपया किसानों के बैंक खातों में भेज दिया। इस आशय की जानकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने दी और कहा कि किसान हित सर्वोपरि है। किसान भाई ताजा साफ सुथरा ही गन्ना चीनी मिल को सप्लाई करें।
उन्होंने किसानों से अपील किया कि किसान भाई अपने गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को ही करें। आगामी वर्षों में उनके बेसिक कोटा की बढ़ोत्तरी में लाभ मिलेगा। प्रेस वार्ता के दौरान कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय मौजूद रहे।
Topics: रामकोला