Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 14, 2022 | 9:21 PM
716
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।नगर पंचायत सुकरौली सहित आस पास के क्षेत्रों में पुलवामा हमले में मारे गए सभी अमर जवान शहीदों को याद किया गया।भारत माता की जय के साथ ही अमरजवान शहीदों की जयकार की गूंज से सारा माहौल देशभक्तिमय हो गया।सुकरौली,ग्रामसभा अवरवां सहित अन्य स्थानों पर शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकालकर अमर शहीदों को याद किया गया।
बताते चलें कि आज ही के दिन पुलवामा में आतंकियों के हमले में भारतीय सेना के जांबाज़ 42 सैनिक शहीद हो गए।
इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में चंदन, आरिफ, निसार अंसारी, समशेर, विवेक सिंह,सूर्य प्रताप सिंह,रहरी , मुन्ना सिंह,दिपक यादव, काजू यादव प्रिन्स सिंह, अंकित सिंह, अतुल गोड, विक्रम गोंड, गोलू यादव,सौरभ सहित अन्य लोग मौजूद रहे
— News Addaa (@news_addaa) February 14, 2022
Topics: सुकरौली