News Addaa WhatsApp Group link Banner

चेन्नई के बूढ़े शेर पड़े सब पर भारी, कोलकाता को 27 रनों से हरा जीता चौथा खिताब

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 15, 2021 | 11:56 PM
623 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

चेन्नई के बूढ़े शेर पड़े सब पर भारी, कोलकाता को 27 रनों से हरा जीता चौथा खिताब
News Addaa WhatsApp Group Link

आखिरकार आईपीएल के 14वें सीजन को उसका चैंपियन मिल ही गया। नौवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताबी मुकाबले में केकेआर को 27 रन से मात दी। यह चौथा मौका है जब धोनी सेना ने फाइनल जीता। 2012 में जब कोलकाता ने पहली बार आईपीएल जीता था, तब उसके सामने चेन्नई सुपरकिंग्स ही थी।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

नौ खिताबी मुकाबले और चार खिताब
दूसरी ओर 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018 और 2019 में सीएसके ने फाइनल में एंट्री मारी थी, लेकिन जीत सिर्फ 2010, 2011 और 2018 में ही मिल पाई थी। पिछले आठ फाइनल्स में से उसे पांच बार शिकस्त झेलनी वाली इस टीम ने 14वें सीजन में कोई गलती नहीं की।

भारत में जीते लगातार पांच मैच
सबसे पहले प्लेऑफ और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चेन्नई ने अपने आईपीएल अभियान का आगाज हार से किया था। मुंबई में हुए इस मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स से उसे हार मिली तो लगा कि पिछले साल का खराब फॉर्म अबतक गुजरा नहीं है। मगर लगातार पांच मैच जीतते ही धोनी ने बता दिया कि उनकी कप्तानी का करिश्मा अबतक बरकरार है। इंडिया लेग में इस टीम ने केकेआर को भी 18 रन से हराया था। मुंबई ने जीत का क्रम तोड़ा था।

लगातार तीन हार फिर फाइनल में एंट्री
अब टूर्नामेंट यूएई पहुंच चुका था। तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने यहां भी जीत से आगाज किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। लगातार तीन मैच अपने नाम किए। प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाई, लेकिन इसके बाद टीम की लय बिगड़ गई। दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर से पहले लगातार तीन हार ने फैंस के माथे पर शिकन जरूर लाई थी, लेकिन दिल्ली के खिलाफ 173 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य चेज करते हुए चेन्नई ने अपने विरोधियों को आगाह कर दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया चेन्नई को चैंपियन

युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ (27 गेंदों पर 32 रन) ने फाइनल में फाफ डुप्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए अहम 61 रन जोड़े। पहले दो ओवरों में संभलकर खेलने के बाद गायकवाड़ ने शाकिब-अल-हसन पर चौका और फिर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया, उन्होंने जल्द ही केएल राहुल के 626 रन के रेकार्ड को पछाड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम किया। इस आईपीएल में सर्वाधिक रन अब उन्हीं के नाम है।

फाइनल में डुप्लेसिस की शानदार पारी

गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने पावरप्ले के छह ओवरों में चेन्नई का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया। डुप्लेसिस ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा था, उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंदों पर 86 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। फर्ग्यूसन दूसरे स्पैल के लिए आए तो डुप्लेसिस ने उन पर दो चौके लगाने के बाद लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़कर 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking