Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 19, 2024 | 8:01 PM
228
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार में गुरुवार शाम को एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें 15 वर्षीय छात्रा की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब बृजकिशोर मद्धेशिया की पुत्री माधुरी मद्धेशिया, जो नौवीं कक्षा की छात्रा थी, अपने घर पर टीवी चालू करने की कोशिश कर रही थी।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक माधुरी ने टीवी चालू करने के लिए प्लग को बोर्ड में लगाते समय अनजाने में बिजली के चपेट में आ गई और तेज करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी