Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jan 8, 2025 | 7:34 PM
721
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी।स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधियों व वांछित/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व मे दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त लालसा चौहान पुत्र स्व0 निफिकर चौहान व एक नफर अभियुक्ता ठगिया उर्फ ठागी देवी पत्नी लालसा चौहान निवासी ग्राम रुदवलिया को आज ग्राम पोखरभिण्डा के पास गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात जेल भेंज दिया गया।
विदित हो कि बहू की हत्या के आरोपी अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने मु0अ0सं0 404/20 24 धारा 85/80/351(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रखा था।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उ0 नि0 गौरव कुमार,हे0का0 विजय बहादुर,का0 विनीत सिंह व म0 का0 उपासना गुप्ता शामिल थे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी