Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 30, 2025 | 7:42 PM
94
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला, कुशीनगर । क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड एवं पडरौना डिपो के एआरएम जयप्रकाश प्रधान ने यात्रियों की परिवहन सुविधा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को रामकोला तिराहे पर रामकोला से गोरखपुर जाने के लिए रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा वासियों हेतु सौगात के रूप में बस सेवा का शुभारंभ किया।
विधायक श्री गोंड ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक परिवहन सेवा बेहतर हो इस पर सरकार प्रयासरत है।यह उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इसके शुभारंभ से विशेष रूप से विद्यार्थियों, मरीजों और व्यापारियों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा। इस रोडवेज बस सेवा की शुरू होने से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र की यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह बस सुबह 7 बजे रामकोला से प्रस्थान करेगी जो अमवा मन्दिर, टेकुआटार, अहिरौली बाजार, बैरिया, कसया और हाटा होते हुए गोरखपुर बस डिपो तक जाएगी।
जो पुनः उसी दिन शाम 6 बजे गोरखपुर से रामकोला के लिए प्रस्थान करेगी। एक नई रोडवेज बस की खड्डा नगर पंचायत से रामकोला होते हुए गोरखपुर के लिए बस सेवा शुरू की गई है। यह बस नौरंगिया, सिंगहा, बभनौली, रामकोला, कप्तानगंज और पिपराइच होते हुए गोरखपुर बस डिपो तक जाएगी।सहायक प्रबंधक रोडवेज पडरौना श्री प्रधान ने बताया कि यात्रियों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर एक और नई सेवा की योजना है। यह बस पडरौना से रामकोला, कप्तानगंज और परतावल होते हुए महाराजगंज तक चलेगी। यह सेवा कप्तानगंज के रेलवे फ्लाईओवर के चालू होने के बाद शुरू होगी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, सत्यपाल गोविन्द राव,
मनोज गोविंद राव लल्लन बाबू, अमित गोविन्द राव ,अमरजीत गोविन्द राव, भरत गोविन्द राव, बुनेला गुप्ता, प्रदीप जयसवाल, प्रमोद कुमार, राजन गोविंद राव, अनिल गोविंद राव,वरिष्ठ पत्रकार जकाउल्लाह कुरैशी, दिनेश चन्द,सभासद आलोक गुप्ता, दिलीप वैश्य, सभासद प्रतिनिधि संतोष कुमार, मुनेब कुशवाहा, अमित गोविन्द राव, सौरभ अग्रवाल,नीरव गोविंद राव,अनुज तिवारी, सोनू बाबा, सुरेंद्र गोड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला