Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 18, 2024 | 5:36 PM
122
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। विधायक मोहन वर्मा ने ढाढा मिल द्वारा किसानों के जमीन को अधीग्रहित की जा रही का मुद्दा सदन में उठाया ।
विधायक मोहन वर्मा ने नियम 301 में ढाढा मिल से संबंधित किसानों का मुद्दा सदन में उठाया विधायक ने सदन में कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक मात्र संचालित न्यू इंडिया सुगर मिल के द्वारा पूर्व में अधिग्रहित की गयी जमीन पर एथनाॅल की फैक्ट्री स्थापित की जा रही है । जिसमें किसानों ने 1 दिसंबर 2024 के सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा तथा जितने किसानों की जमीन एथनाॅल फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित की जा रही है उनको मिल में पर्मानेंट नौकरी की व्यवस्था किया जाए व किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस हो की मांग सदन में प्रमुखता से रखा ।
विधायक मोहन वर्मा ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते कहा मैं भी एक किसान परिवार से आता हूॅ । भाजपा की सरकार किसान हितैषी है तथा ढाढा ग्राम हरपुर में किसानों के साथ अविलंब न्यायोचित कार्यवाही किया जाना चाहिए ।
Topics: हाटा