नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा मंसाछापर मे चल रहे कोरोना जांच दो पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे परिसर में हड़कम्प मच गया।
उक्त सामुदायिक केंद्र पर कोरोना की जांच की गई जिसमें RTPCR मे 54 मरीज की जांच हुई तथा ANTIJEN मे 56 मरीज की जाच हुई जिसमें दो मरीज पॉजिटिव पाए गए जिनका विशेष जांच के लिए सैंपल ले ल संबंधित लैब को भेजा गया , अस्पताल के सभी कर्मचारियों की तत्काल जांच के लिए सैंपल ली गई तथा अस्पताल परिसर में चारों तरफ सैनिटाइजेशन साफ सफाई एवं छिड़काव तत्काल युद्धस्तर पर किया गया।
पाए गए दोनों मरीजों का इलाज जारी है इन्हें कोरोना गाइडलाइन का सुझाव देते हुए घर के लिए भेज दिया वही आइसोलेट रहने की सलाह दी गई साथ ही स्वास्थ्य टीम समय से उनकी जांच पड़ताल करती रहेगी जिससे मरीज यथा शीघ्र स्वस्थ हो सके इस मौके पर सेम्पलिग जांच टीम में हीरा चौधरी,आरपी शर्मा,स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराया गया।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…