Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 12, 2024 | 6:43 PM
94
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन प्रबंध कल्याण समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी हाटा को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा विभाग से नवीन मान्यताओं में रियायत देने की मांग की है।
साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर विद्यालय संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण की भी बात रखी है। प्रबंध कल्याण समिति ने स्थाई मान्यता, यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग को आसान करने सहित नवीन मान्यताओं के मानक में रियायत रखने पेशकश भी की है।
सदस्यों में उमेश चौबे शंभू सिंह संजय बरनवाल धर्मेंद्र सिंह आदि ने उपजिलाधिकारी हाटा को ज्ञापन सौंपते हुए निजी विद्यालयों को नवीन मान्यताओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कमी करने की बात भी रखी।
Topics: सुकरौली