Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 7, 2021 | 3:39 PM
439
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर । जटहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मनिकौरा निवासी एक महिला की एक निजी अस्पताल मे प्रसव के बाद मौत हो गई।परिजनों ने डाक्टर की लपरवाही बताते हुए अस्पताल मे जमकर कर हंगामा किया ।सूचना पर पुलिस पहूँची लेकिन आस पास के समझौते हो जाने के बाद कोई कार्रवाई नही हुई।पडरौना कि कोतवाली क्षेत्र के मनिकौरा गाँव निवासी 23वर्षीय एक महिला शाम प्रशव पीड़ा होने के बाद परिजन जटहा बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज चौरहा पर संचालित पर एक निजि अस्पताल मे ले गए वहाँ देर शाम आॅपरेशन के बाद महिला को बच्ची पैदा हुई लेकिन प्रसव होने के कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग जटहा बाजार