न्यूज अड्डा के साथ खड्डा से संजय पाण्डेय
खड्डा/कुशीनगर।खड्डा थानाक्षेत्र के शिवदत्त छपरा निवासी एक ब्यक्ति का दरवाजे पर खड़ा ट्रैक्टर शनिवार की रात दरवाजे से गायब हो गया। वाहन स्वामी ने स्थानीय थाने को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की। रविवार को दोपहर बाद हनुमानगंज थानाक्षेत्र के मुण्डेरा गांव के नहर की पटरी पर उक्त ट्रैक्टर नहर किनारे खड़ा मिला। ट्रैक्टर स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
खड्डा थानाक्षेत्र के शिवदत्त छपरा निवासी शिक्षक आर.पी.पाण्डेय ने बताया कि रात में दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा था। सुबह सोकर उठा तो ट्रैक्टर दरवाजे से गायब था। अगल- बगल तलाश के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर स्थानीय थाने को सूचना दी गई। किसी ने रविवार को दोपहर बाद मुण्डेरा गांव के नहर की पटरी पर ट्रैक्टर खड़ा देख इसकी सूचना दी तो गांव से काफी लोग जाकर देखा तो ट्रैक्टर लावारिस स्थिति में सुनसान जगह पर खड़ा था। सूचना के बाद खड्डा थाने के दिवान योगेश राय मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…