Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 27, 2020 | 5:51 PM
727
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान/कुशीनगर । तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बजार के मुख्य मार्ग और शिव मंदिर के सामने लगा लोहे का बिजली का पोल जो निचे से जर्जर हो गया है। लेकिन ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जिम्मेदार विभाग के लोगों को कोई लेना देना नहीं है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंकाएं ग्रामीणों को सता रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमगढ़ बजार निवासी सुरेंद्र गुप्ता के मकान के सामने य्गारह हजार की लाइन लोहे की पोल से गुजर रहा है।जो पोल आज छः माह से जर्जर हो चुका है। जहां ठीक सामने शिव मंदिर भी स्थित है जहां हमेशा बिजली विभाग का कैम्प भी लगता है। लेकिन बिजली विभाग के लपरवाही के वजह से आज तक उक्त लोहे का पोल नहीं बदला गया जो जर्जर हो चुका है। और जो कभी भी गीर सकता है और एक बड़ी दुर्घटना का दावत दे रहा है।
फिर भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं या दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। जो वहां के लोगों में चर्चा का विषय है। बता दें कि वहीं हफ्ते में सोमवार और बृहस्पतिवार को सब्जी का बाजार भी लगता है जहां पड़ोसी प्रांत बिहार से लेकर अगल बगल क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग बजार करने पहुंचते हैं।
उक्त जर्जर पोल पर दर्जनों उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन है।जब हवा का तेज रफ्तार होता है तो पोल का गिरने का हमेशा भय अगल बगल के लोगों में बना रहता है।अगल बगल के ग्रामीण सुरेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द यादव, नारायण प्रसाद गुप्ता, विनोद जी, मुक्तीनाथ मिश्रा, अशर्फी, राजेन्द्र मिश्रा, मुकेश, रामायण गुप्ता, दिग्विजय गुप्ता,अमर गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अविलंब जर्जर पोल बदलने का मांग किया है।
Topics: तरयासुजान सरकारी योजना सलेमगढ़