Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 22, 2020 | 2:53 AM
796
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को फाजिलनगर के एक कोचिंग सेंटर पर किया गया जिसमें पत्रकारों ने कई बिंदुओं पर चर्चा किया।साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने,पांच लाख का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा तथा जनपद के दो टोल प्लाजा पर पत्रकारों के निजी वाहनों की छूट करने के लिए एक साथ पुरजोर मांग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर मंडल कोऑर्डिनेटर बृज बिहारी त्रिपाठी ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ घट रही घटनाएं चिंता का विषय है देश के पत्रकार अपनी जान की बाजी लगाकर खबरों को संकलित करता है जब उसके साथ कोई घटना घटती है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कोई नही लेता है इस तरह की दिक्कतों को समाधान के लिए यह संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगी।जिलाध्यक्ष हृदय नारायण शर्मा ने कहा कि पत्रकार कथित रूप से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन संविधान में कही इसका जिक्र नही है ऐसे में यह संगठन सरकार से मांग कर रही है कि संविधान में संशोधन कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ के रूप में मान्यता दे।आज के दौर में पत्रकार बिना वेतन,बिना बीमा,बिना पेंसन लिए अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा करता है लेकिन उसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नही है।
बैठक में पत्रकारों ने सर्व सम्मति से यह मांग उठाया कि पत्रकारों के लिए पांच लाख का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा लागू करने,जनपद के दो टोल प्लाजा हेतिमपुर और सलेमगढ़ में पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर जबरन टोल वसूली जो किया जाता है उसके लिए जनपद के विधायक और सांसद से मिलकर उनके लेटर पैड पर सहमति पत्र बनवाकर जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा तथा सभी पत्रकारों का टोल माफ कराया जाएगा। बैठक में कुल 20 बिंदुओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम को जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार राव,जिला मंत्री असफाक अंसारी,जिला सचिव ज्ञान चंद्र गौड़, जिला सचिव अजय सिंह, मनोज तिवारी,मुन्ना राय आदि ने भी संबोधित किया।बैठक का संचालन गुरुद्दत उपाध्याय तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आद्या सिंह ने किया।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र पांडेय,अंशुमान सिंह,सुधाकर उपाध्याय,दिनेश सिंह,संतोष सिंह,विवेकानंद सिंह,अशोक पांडेय,श्याम बदन सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Topics: कसया