Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 25, 2020 | 4:50 PM
964
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जयन्ती के अवसर पर विकास खण्ड विशुनपुरा के किसान सेवा सहकारी समिति सरपतही खुर्द पर सुशासन दिवस व किसान सम्मान दिवस के रूप में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसमे पीएम मोदी जी के लाइव सम्बोधन से किसानों को रूबरू कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उक्त समिति के चेयरमैन मनोज राय ने गोष्टी को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार किसानों के हित मे कार्यरत है चाहे वह किसानों के लिए सम्मान राशि हो या फिर नई किसान बिल नीति।उक्त गोष्टी के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड देवरिया के चेयरमैन त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुशवाहा रहे।इस दौरान विनोद राय,विद्यार्थी गुप्ता,गिरजा शंकर मिश्रा शाखा(प्रबंधक जिला सहकारी बैंक मंशाछापर)किसान रामानन्द राय,संतोष राय,गुड्डू राय,कतवारु प्रसाद,दिनेश राय पूर्व सैनिक,सुवास सिंह सचिव,जवाहर प्रसाद सचिव आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना