News Addaa WhatsApp Group link Banner

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में मचा खलबली, हुआ 896 हेड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर का डिमोशन, जानिए क्या है पूरा मामला!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 11, 2020 | 9:44 AM
1345 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में मचा खलबली, हुआ 896 हेड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर का डिमोशन, जानिए क्या है पूरा मामला!
News Addaa WhatsApp Group Link

यूपी में डीजीपी मुख्यालय ने विभिन्न जिलों व इकाइयों में हेड कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत 896 पुलिस कर्मियों को पदावनत करते हुए उनके मूल काडर पीएसी में वापस भेजने का फैसला किया गया है। इसके अलावा 22 कांस्टेबल भी वापस भेजे गए हैं। सभी को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में भेजा गया है। यह आदेश जारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। कई पदावनत पुलिस कर्मी आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

डीआईजी कार्मिक एवं स्थापना डॉ. राकेश शंकर की तरफ से जारी एक आदेश के तहत नागरिक पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत 890 पुलिस कर्मियों को पदावनत करते हुए पीएसी में कांस्टेबल पद पर वापस भेजा गया है। वर्षों पहले पीएसी से नागरिक पुलिस में आए ये पुलिस कर्मी प्रोन्नत होकर हेड कांस्टेबल बने थे। इसी तरह एडीजी स्थापना की तरफ से डीएसपी स्थापना सुधीर कुमार सिंह द्वारा जारी एक आदेश के तहत विभिन्न जिलों में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत 6 पुलिस कर्मियों को पदावनत कर पीएसी में कांस्टेबल के उनके मूल पद पर भेज दिया गया है। डीएसपी स्थापना सुधीर कुमार सिंह की तरफ से ही जारी एक अन्य आदेश के तहत विभिन्न जिलों में कांस्टेबल पद पर तैनात 22 पुलिसकर्मियों को पीएसी में कांस्टेबल पद पर ही वापस भेज दिया गया है।

प्रोन्नति मांगने पर आई यह नौबत

डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सिंह एवं तीन अन्य ने अपनी प्रोन्नति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने विभाग को याचिका कर्ताओं के प्रत्यावेदन पर छह हफ्ते में निर्णय लेने का आदेश दिया था। चारों याचिकाकर्ता पीएसी संवर्ग में भर्ती हुए थे और परिचालनिक कारणों से जनपदीय पुलिस में स्थानान्तरित हुए थे। हालांकि उनका काडर परिर्वतन नहीं हुआ था। प्रत्यावेदन पर विचार कर संस्तुति देने के लिए विभाग ने एक चार सदस्यीय कमेटी बनाई।

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुल 932 कांस्टेबल पीएसी में भर्ती हुए थे। कमेटी ने इनमें से 910 को पदावनत कर कांस्टेबल के पद पर पीएसी काडर में वापस करने और 22 कांस्टेबल को उसी पद पर पीएसी काडर में वापस करने की सिफारिश की। इन 910 में से 6 वर्तमान में पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं। शेष 904 कर्मचारियों में से 14 या तो रिटायर हो गए हैं या उनका निधन हो गया है, जबकि 890 पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। पुलिस मुख्यालय का कहना है कि पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती के दो मूल कैडर हैं-नागरिक पुलिस व पीएसी। यह सभी अपने मूल काडर में ही प्रोन्नति पाते हैं। पीएसी से पुलिस में स्थानान्तरण के लिए जारी आदेश में काडर परिर्वतन का कोई उल्लेख नहीं किया गया था और नही नियमावली या शासनादेश में इसका कोई प्रावधान ही है।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking