Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 26, 2020 | 12:40 PM
1164
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सत्येंद्र पाण्डेय/ न्यूज़ अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर | विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा मथौली व पोखरभिंडा नंबर 2 में दो व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा मोहल्ले को सील किया गया वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आस पास व परिजनों सहित 19 लोगों की सेम्पलिंग करायी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मथौली बाजार निवासी गोलू मद्धेशिया पुत्र रामा उम्र 27 वर्ष जो नागपुर में रहता था और वहाँ से 17 जुलाई को चला 20 को घर पहुँचा तथा 21 को सीएचसी मथौली पर जाकर अपना कोविड 19 की जांच के लिए सेम्पलिंग कराया और 23 को अपने ससुराल तमकुहीराज चला गया वर्तमान में वही पर है जिसे होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल के तहत अनुमति दी गयी।वही दूसरा पॉजिटिव मरीज मो०कमरुद्दीन पुत्र सकुर अली जो 16 जुलाई को मस्कट से घर आया और 22 जुलाई को अपना कोविड 19 का सीएचसी मथौली पर जाकर जाँच कराया था जिसमे उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है,उपजिलाधिकारी ने जाकर गाँव को चारों तरफ से सील करवाया तथा ग्राम प्रधान उमेश सिंह द्वारा पुरे गाँव को सेनेटाइज कराया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मथौली कृष्ण मणि तिवारी,ग्राम प्रधान पोखरभिण्डा उमेश सिंह, लेखपाल अजय कुमार सिंह, बीसीपीएम राजेश भारती,आरोग्य मित्र चन्दन कुमार श्रीवास्तव, सतीश कुशवाहा, एएनएम कु.सेजल,आशा विंदू देवी,वृद्धिचंद्र जायसवाल व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग