Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 8, 2021 | 8:48 PM
696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार की शाम को पुलिस द्वारा जटहां बाजार कस्बा में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
जटहां बाजार थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद के नेतृत्व में जटहां कस्बा इंचार्ज राकेश यादव व थाने के समस्त नौजवान सिपाही और महिला कांस्टेबलों के साथ जटहां बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में मतदाता किसी प्रत्याशी के प्रलोभन और दबाव में ना आए ना आये। किसी अन्य चीजों के चक्कर में ना पड़े। स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने आगे कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। एक साथ पांच व्यक्ति ना खड़ा हो मास्क धारण करें। मतदान के दिन भी बिना मास्क लगाए मतदान केंद्र पर ना जाए। क्षेत्र में अमन शांति बहाल रहे। इसके लिए सतर्क निगरानी बरतने के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस जटहा बाजार