News Addaa WhatsApp Group

खड्डा: छात्रों को बेरहमी से पिटाई करने के मामले में शिक्षक निलंबित, जांच में हुई आरोप की पुष्टि; छात्रों को तेज धूप में खड़ा करने व बेरहमी से पिटाई करने का है मामला

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Apr 28, 2022  |  8:15 PM

1,364 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा: छात्रों को बेरहमी से पिटाई करने के मामले में शिक्षक निलंबित, जांच में हुई आरोप की पुष्टि; छात्रों को तेज धूप में खड़ा करने व बेरहमी से पिटाई करने का है मामला
  • आरोपी शिक्षक पर मारपीट सहित धमकी का मुकदमा दर्ज, शान्ति भंग में हुई कार्रवाई

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसहा स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा दर्जनों छात्रों को घंटो कड़ी धूप में खड़ा कर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में गुरुवार को जांच करने पहुंचे एडी बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी, बीईओ अजय तिवारी व हिमांशु सिंह ने पीड़ित छात्रों से पूछताछ की। इसमें छात्रों से पुछताछ से मिली जानकारी व तथ्यों के आधार पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/एडी बेसिक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद को निलंबित कर बीईओ को शेष कार्रवाई का निर्देश दिया।

आज की हॉट खबर- न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने...

बुधवार को भैसहा गांव के जूनियर हाईस्कूल में विद्यालय का पंखा खराब होने के कारण गर्मी से बचने के लिए कुछ छात्रों द्वारा खिड़की खोलने, कक्षा में आम का छिलका व कागज का टुकड़ा फेंके जाने से नाराज प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने दर्जनों छात्रों को दो घंटे तक कड़ी धूप में खड़ा करा दिया था। इसके बाद डंडे से उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। इस दौरान छात्रा मुस्कान अचेत हो गई थी तथा अन्य दो छात्र सलमान व जीतू को गंभीर चोट आयी थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा ईलाज कराया गया।

गुरुवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर एडी बेसिक/प्रभारी बीएसए सत्यप्रकाश त्रिपाठी के साथ बीईओ हिमांशु सिंह एवं अजय तिवारी ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों से पूछताछ की। इस दौरान सातवीं व आठवीं कक्षा के छात्रों ने एक स्वर में प्रधानाध्यापक के अमानवीय कृत्य को जांच अधिकारियों के समक्ष रोते हुए कही। कक्षा सातवीं की छात्रा मुस्कान ने तवियत खराब होने के बाद भी उक्त शिक्षक के कृत्य की आपबीती बताई तो एक छात्र ने अभी भी हाथ न उठा पाने की बेदना बताई। जांच अधिकारियों के सामने गणेश कुमार ने छात्रों की पिटाई करने व धूप में खड़ा करने की बात स्वीकार की।

बोले प्रभारी बीएसए/ एडी बेसिक

एडी बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने प्रथम दृष्टया शिक्षक को कर्मचारी आचरण के विरुद्ध दोषी मानते हुए निलंबित करते हुए उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय बुलहवा पर अटैच कर दिया गया है। भैसहां विद्यालय का प्रभार प्राथमिक विद्यालय भैंसहा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह को दे दिया गया है। बीईओ सुकरौली को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए 15 दिवस में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।

इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया था। बच्चों के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, धमकी आदि मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक गणेश प्रसाद के विरुद्ध शांति भंग में चालान की कार्रवाई की है।

संबंधित खबरें
तुर्कपट्टी : पिकप से तीन गो बंश बरामद,एक गिरफ्तार
तुर्कपट्टी : पिकप से तीन गो बंश बरामद,एक गिरफ्तार

कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…

कुशीनगर : लगभग 204656 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की -सीएमओ ने आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण
कुशीनगर : लगभग 204656 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की -सीएमओ ने आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण

पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…

क्रिकेट का महाकुंभ: दाहूगंज चकला फील्ड पर 15 से 22 दिसंबर तक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
क्रिकेट का महाकुंभ: दाहूगंज चकला फील्ड पर 15 से 22 दिसंबर तक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…

न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर
न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर

कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking