Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 14, 2020 | 1:26 PM
837
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
पिता के मौत की खबर सुन मायके जा रही महिला की मौत
सुकरौली बाजार,कुशीनगर :
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सुबुधिया बुजुर्ग के पास हाइवे पर अज्ञात ट्रक ने रविवार की दोपहर बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के विजई काफ निवासी ममता पत्नी मंधर प्रसाद उम्र 45 वर्ष अपने पिता की मौत की सूचना मिलने पर भूसवाल थाना बेलीपार को अपने बहनोई के साथ जा रही थी। अभी घर से कुछ दूर रामपुर चौराहे से पहले बड़े पुल के पास पहुंची थी कि गोरखपुर की तरफ से अा रहे ट्रक की चपेट में अा गई ट्रक की ठोकर से बाइक सड़क पर गिर गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया।
अहिरौली बाजार पुलिस ने बताया कि आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस