Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 20, 2022 | 2:48 PM
412
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। स्थानीय बाजार स्थित किसान इण्टर कालेज पिपरा में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना यू पी 112 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम एसआई अनिल कुमार चौधरी तथा एसआई आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमे श्रीपाल गौर व उनके टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक,जागरूकता गीत के साथ साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से यू पी 112की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में का०भगवती यादव,महिला का०खुशबू मौर्य ने भी बच्चों को अपने सम्बोधन में यूपी 112 की उपयोगिता के विषय मे बिस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों को डायल 112 कीट तथा बच्चों को नं 112 कैप प्रस्तुत करते हुए महिला सशक्तिकरण,मिशन शक्ति की बात भी की गई।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण संजय गौतम,भूपेन्द्र पाण्डेय,निमेष मिश्र,चंद्रभूषण पाण्डेय,धनंजय कुमार,नितिन कांबोज,विष्णु चौबे,रतन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में हिंदी प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया