Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 27, 2022 | 7:14 PM
587
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।बिकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा नौरंगिया मे मनरेगा एवं वित्त आयोग के अन्तर्गत सांसद बिजय कुमार दुबे ने शहीद मंगल पाण्डेय अमृत सरोवर का आधार शिला रखा वही चन्द्रशेखर आजाद मनरेगा पार्क व शिवमंदिर पोखरे पर अपने निधि से बनाये गये पक्के घाट का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान सांसद बिजय कुमार दुबे ने कहा कि इस प्रचीन पोखरे के ऐतिहासिक महत्व रखने के साथ ही जल संचय भी होगा। स्वच्छ बातावरण एवं पर्यावरण के दृष्टि से यह अमृत सरोवर मील का पत्थर साबित होगा। एन एच 28 बी के किनारे जहा बिहार नेपाल के लोग इस चौराहे से ही होकर गुजरते है। चन्द्रशेखर आजाद मनरेगा पार्क भगवान शिव के प्राचीन मंन्दिर के बगल मे शहीद मंगल पाण्डेय अमृत सरोवर को सरकार के मंसा के अनुरुप पिकनिक स्पाट बनेगा।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने कहा कि मोदी योगी सरकार ने गावो मे भी शहर जैसा सुबिधा स्वच्छ बाताबरण मिले गांव के लोगो को शुद्ध हवा पानी मिले पर्याबरण संतुलन के लिए लाभकारी योजनाओं को सीधे गांव के तरफ भेजा जा रहा है। जिससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। खंड बिकास अधिकारी बिनीत यादव ने कहा अमृत सरोवर पोखरे को पिकनिक स्पांट बनाया जाएगा जिससे ग्रामीण लाभान्वित होगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान संतोष मणि तिवारी, मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्र, सोनू तिवारी, रुदल जायसवाल, जय प्रकाश सिंह, मोतीलाल मध्येशिया, धीरज तिवारी,अनील मिश्र,मुस्तकीम अंसारी, रमेश तिवारी, अशोक गोविन्द राव आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया