Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 2, 2020 | 6:50 PM
957
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आज कोरोना के 276 मरीज मिलने के साथ ही पालघर ग्रामीण में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 8,248 हो गया। जिसमें से 6.592 मरीज स्वस्थ हो चुके है। पालघर ग्रामीण इलाके में अब तक कुल 147 लोगों की मौत हो चुकी है.
पालघर तालुका में HOTSPOT इलाका:-
पालघर नगर परिषद, बेटेगांव, बोईसर, दांडी, एडवण, केलवे, काटकरपाडा, खैराफाटा, कुरागांव, मान, माहीम, मनोर, नवापुर, पास्थळ, सुतारपाडा, टँप्स कॉलनी, टेंभोडे, उमरोळी, उंभाट, सफाळे, सरावली, सातपाटी
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़