Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 24, 2020 | 3:18 PM
1075
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज:लॉक डाउन के वजह से
थावे मंदिर का आमदनी ठप, हर महीने हो रहे लाखों के नुक्सान।
रिपोर्ट- अनुराग कुमार शुक्ल
पूरे देश मे कोरोना महामारी को लेकर
पूरे देश मे 22 मार्च से ही लॉक डाउन लगा हुआ है, जिसके वजह से देश के
सभी मंदिरो के दान पेटी मे करोड़ों रुपये का नुक्सान हो रहा है।
इसी बीच बिहार के गोपालगंज के प्रसिद्ध मंदिर माँ थावे भवानी के मंदिर के दान पेटी मे भी दान नही मिल रहे, थावे मंदिर मे प्रत्येक दिन लगभग 3 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक का दान आता था।
जो की अभी पूरी तरह से ठप है जिसके वजह से थावे मंदिर मे महीने के 10 से 15 लाख रुपये का नुक्सान हो रहा है।