Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 12, 2024 | 6:42 PM
1439
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जब कोई व्यक्ति आपको विदेश में नौकरी और मोटी सैलरी का वादा करके कहता है, तो आपको बेहद सावधान हो जाना चाहिए. कभी-कभी ये वादे धोखाधड़ी के जाल होते हैं. जिले में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां तीन युवकों को एक गिरोह धोखा देकर लाओस/कम्बोडिया जैसे देश में भोले भले लोगो को भेज कर एक कमरे में बंद कर साइबर क्राइम करते थे. आइए जानते हैं पूरी कहानी.
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित कुमार सक्सेना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विदेश भेजने के नाम पर भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी व धोखा करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
जानकारी रहे की पुलिस को नन्दन पाण्डेय पुत्र भृगुनाथ पाण्डेय सा0 सलेमगढ़ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभिषेक कुमार पाण्डेय पुत्र नगनरायण पाण्डेय निवासी तरयाकारीशाही थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर व उनके साथियों द्वारा आवेदक को विदेश भेजने के नाम पर रुपये लेकर ठगी व धोखा किया किया गया है। इस सूचना पर घटना का संज्ञान लेते हुए थाना तरया सुजान पर मु0अ0सं0 430/2024/धारा 420/504/506/370(1)iv(2)/468 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण ,अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में टीमें गठित कर निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में दिनांक 12.12.2024 को थाना तरयासुजान, स्वाट व साइबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र तरया सुजान से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले नामजद व वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक पाण्डेय पुत्र नगरायण पाण्डेय सा0 तरया कारी शाही थाना तरया सुजान, राहुल राय पुत्र हरिकेश राय सा0 बंजारी थाना गोपालगंज और चुसमन शाह पुत्र दिनानाथ शाह सा0 कपरपुर थाना उचकागांव जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है.
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस को बताया गया की ये लोग धोखाधड़ी कर साइबर क्राइम करवाने हेतु भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर लाओस, कम्बोडिया जैसे देशों में भेजते हैं। वहां पर किसी बड़ी विल्डिंग के एक कमरे में बंद कर साइबर क्राइम करने हेतु विवश करते हैं तथा मना करने पर प्रताड़ित करते हैं।
पुलिस को मिली इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना तरया सुजान, वरिष्ठ उप श्यामलाल निषाद, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी तीनफीडिया।अरविन्द कुमार, उप निरीक्षक आलोक यादव स्वाट टीम, उप निरीक्षक प्रभात कुमार यादव, का0 अखिलेश कुमार और का0 प्रशांत कुमार साइबर का अहम रोल रहा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़