Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 29, 2020 | 5:33 AM
1312
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव को पुलिस ने रोक दिया है. दरअसल, तेजस्वी लॉकडाउन का उल्लंघन करके गोपालगंज जा रहे थे. पुलिस ने तेजस्वी को उनके विधायकों और समर्थकों के साथ रोक दिया है. हालांकि, इस दौरान तेजस्वी और पुलिस के बीच बहस भी हुई है.
इस बीच तेजस्वी यादव के घर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कल तेजस्वी ने लॉकडाउन के बीच ट्रिपल मर्डर केस को लेकर गोपालगंज कूच करने का ऐलान किया था. उनको रोकने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. किसी भी सूरत में पुलिस उनको गोपालगंज जाने से रोक रही है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़