Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 15, 2020 | 1:36 PM
758
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया न.1 में एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।मौके पर मय फोर्स पहुचे थानाध्यक्ष उमेश कुमार गांव को सील करने के पश्चात जन आवाम से मास्क पहनने,सोशल डिस्टेन्स को बनाये रखने व अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की।
सोमवार दोपहर उक्त गांव निवासी विदेश से आये एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्थानीय पुलिस गांव पहुंंच गांव में आने जाने के रास्तो पर बैरकेटिंग कर सील कर दिया।
बताते चले कि उक्त गांव में आज मिले कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ही कुल पॉजिटिव संख्या 4 हो गई है लगातार पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने से गांव सहित आस- पास के क्षेत्र के लोगो मे भय का माहौल ब्याप्त हो गया है।
इसके पूर्व खजुरिया न.4 में दिल्ली से आये एक ही परिवार के भाई बहन सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया