Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 6, 2020 | 8:55 AM
1280
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो चौकीदार घायल हो गए। दोनों घायल चौकीदार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। घायल चौकीदारों के बयान पर दो धंधेबाजों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि शिवराजपुर गांव में शराब का कारोबार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर 319 बेतल शराब बरामद करते हुए छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पांच बाइक भी जब्त कर लिया। बताया जाता है कि इस कार्रवाई के बाद देर शाम पुलिस को फिर सूचना मिली कि शिवराजपुर गांव में उत्तर प्रदेश से तस्करी कर शराब लाई गई है। इस सूचना पर पुलिस टीम शिवराजपुर गांव में छापेमारी करने पहुंच गई। बताया जाता है कि गांव में पुलिस के पहुंचते ही शराब के धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में कुचायकोट थाना के बलिराम यादव तथा कयामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों घायल चौकीदारों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया। घायल चौकीदारों के बयान पर शिवराजपुर गांव निवासी सतन साह तथा बृजमोहन साह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।