News Addaa WhatsApp Group link Banner

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया कुशीनगर के शराब तस्कर ने उगला यूपी से बिहार में हो रही तस्करी के राज

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 1, 2024 | 5:16 PM
1897 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया कुशीनगर के शराब तस्कर ने उगला यूपी से बिहार में हो रही तस्करी के राज
News Addaa WhatsApp Group Link
  • बिहार पुलिस से मुठभेड़ में लंगड़ा हुआ था कल दिन के उजाले में कुशीनगर का शराब तस्कर

कुशीनगर । सोमवार को दिन के उजाले में उत्तर प्रदेश सीमा से मात्र दस किलो मीटर दूर पर सीमावर्ती गोपालगंज जिले की कुचायकोट पुलिस से शराब तस्करो से मुठभेड़ हो गई, जिसमे एक बिहार पुलिस का होमगार्ड के पेट में गोली लगी, वही जवाबी कार्यवाही में कुशीनगर जिले के एक शराब तस्कर की पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में पुलिस टीम ने दबोच लिया। दोनो घायलों की प्राथमिक उपचार चल रहा है, जो खतरे से बाहर है। दबोचे गए तस्कर ने जो तस्करी का राज उगला है, उस पर बिहार पुलिस कुशीनगर पुलिस की सहयोग से अपने कार्यवाही में जुटी है लेकिन यह ध्यान देने योग्य बात है की बिहार में शराब बंदी के बाद भी नित्य यूपी के रास्ते अवैध शराब की खेप बिहार में पहुंच रही है इसके पीछे का राज क्या है, यह एक यक्ष प्रश्न है?

यह चौकाने वाली पहलू है की हाईवे की रास्ते शराब की खेप को किस तरह शराब तस्कर सीमावर्ती कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास पहुंच गए, आखिर तस्कर हाईवे को कहा छोड़ा फिर जलालपुर पहुंचे यह एक सोचनीय प्रश्न है, जानकारों के बातो पर अगर कान करे तो, और मुठभेड़ में घायल शराब तस्कर द्वारा बिहार पुलिस को दी गई जानकारी पर अमल करे तो यूपी में सीमा पार दाल में कुछ काला ही नजर आ रहा है। बिहार पुलिस मुठभेड़ के बाद शराब तस्करो की अपराधिक कुंडली खंगाल रही है, जो इस धंधे में सक्रिय है सूत्र बताते है की मुठभेड़ के दौरान कुछ तस्कर घटना स्थल से भाग निकले जिन्हे दबोचने के लिए बिहार पुलिस जुटी है।

यूपी के रास्ते बिहार में शराब की खेप किस तरह पहुंच रही है, उसके विषय में भी पुलिस अधीक्षक गोपालगंज को कुछ अहम सुराग मिले है की सीमा पर किसी तरह खेल किया जा रहा है।

इधर यूपी पुलिस भी मुठभेड़ में पकड़ा गया शराब तस्कर नवीन अख्तर जो उतर प्रदेश के कुशीनगर जिला के कोतवाली पडरौना के ग्राम शाहपुर का निवासी है, उसका पृष्ठभूमि की पड़ताल कर रही है. बहरहाल इस प्रकरण में आम लोगो में यह चर्चा मंच ले लिया है की आखिर नित्य शराब की खेप बिहार प्रदेश में किस तरह पहुंच जा रही है, चर्चाओं पर अमल करे तो इसका सिंडीकेट सीमावर्ती रास्ते पर पड़ने वाले थानों और चौकियों पर तैनात कुछ वर्दीधारियों से है जिसका नतीजा है की नित्य शराब की खेप बिहार में पहुंच रही है, फिर उसी तेजी में बिहार पुलिस भी इस कारोबार से जुड़े लोगो की कमर तोड़ने में गुंजाइश नहीं कर रही है।

क्या कहते है एसपी गोपालगंज

पुलिस अधीक्षक गोपालगंज अवधेश दीक्षित का कहना है की बिहार में शराब बंदी है इसको लेकर सीमावर्ती गोपालगंज पुलिस हमेशा चौकना रहती है और हमेशा शराब तस्करों की मंसूबे पर पानी डालने का काम करती है यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया शराब तस्कर से कुछ शराब तस्करी और शराब माफियाओं के विषय में इनपुट मिले है उस पर पुलिस काम कर रही है नतीजा जल्द ही सामने आएगा। पुलिस का ऑपरेशन जारी है शराब माफियाओं को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान पड़रौना सलेमगढ़

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020