तरयासुजान/कुशीनगर | देश भर में मेडिकल कालेजों के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा नीट के परिणाम घोषित होने के बाद कुशीनगर जनपद के सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ निवासी आदित्य गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता ने 720 में से 637 अंक हासिल कर (नीट) आल इंडिया रैंक 6699 लाकर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य गुप्ता के बाबा रामजी गुप्ता क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई है। जिनकी सलेमगढ़ बजार में एक दवा की प्रतिष्ठान है। जिनके पांच बेटों में दो बेटे डाक्टर पद पर तैनात हैं।विजय गुप्ता पशु-चिकित्सक अधिकारी गोरखपुर जिले के उरवा ब्लाक में तैनात हैं तो वहीं दूसरा पूत्र धनंजय गुप्ता बीएएमएस हरियाणा के गुड़गांव में कार्यरत हैं।जिनका पूरा परिवार आज के दिन सलेमगढ़ बजार में निवास करता है।और आदित्य हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट्रल एकेडमी गोरखपुर से किया है।उसके बाद परिजनों ने आदित्य के तैयारी करने के लिए कोटा राजस्थान भेज दिया था। जहाँ उसने पूरी लगन से कोचिंग क्लास किया और पहली ही बार में नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लिया। उसके बाद परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इधर नाती के सफलता के बाद बाबा और दादी के हौंसले में नई उर्जा दिखाई दे रहा है कि मेरा नाती भी पुत्रों के तरह परिवार का नाम रोशन करने में लगा है। आदित्य गुप्ता इस सफलता के पीछे अपने चाचा प्रभु गुप्ता और मनोज गुप्ता के साथ माता पिता का बड़ा योगदान बता रहा है। एक सवाल के जवाब में आदित्य ने बताया कि मन में अगर सच्ची हौसला हो तो मंजिल दूर नहीं है। इस सफलता पर क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू, भारतीय जनता पार्टी के कुशीनगर जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा,डाक्टर उदयनारायण गुप्ता ब्लाक प्रमुख सेवरही, वरिष्ठ पत्रकार रामअधार द्विवेदी, जिलापंचायत सदस्य प्रेमचन्द यादव, नारायण प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी राजकुमार शाह, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, इसलाम अंसारी,डा हरेश गुप्ता,बृज सिंह,डा बृजकिशोर गुप्ता,श्याम मिश्रा, सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी पत्रकार,रामबाबू मिश्र पत्रकार, लल्लन गुप्ता पत्रकार, राजेश गुप्ता उर्फ झूना, दिपू पाण्डेय आदि ने बधाई दिया है
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…