News Addaa WhatsApp Group link Banner

बोईसर●एक नई सोच फिटनेस की ओर…6 किमी.वाँकथाँन में हिस्सा लिए 2 हजार ‘विराजियन’.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 27, 2023 | 8:53 PM
1612 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बोईसर●एक नई सोच फिटनेस की ओर…6 किमी.वाँकथाँन में हिस्सा लिए 2 हजार ‘विराजियन’.।
News Addaa WhatsApp Group Link

●सीएमडी नीरज कोचर ने दिखाई मैराथन झंडी.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर.| 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिट और सक्रिय जीवन शैली का बढावा देने के लिए ‘एक नईसोच- फिटनेस की ओर’ मोटो से औद्योगिक शहर बोईसर प. सर्कस ग्राऊंड से विराज समूह की ओर से आयोजित वाँकथाँन में 2000 से अधिक विराजियनों ने बड़े उत्साह पूर्वक सहभागिता दिखाई.।


सुबह साढे सात बजे विराज समूह के सीएमडी नीरज कोचर के द्वारा वाँकथाँन में शामिल युवा युवतियों संग वरिष्ठों को हरी झंडी दिखाकर 6 किमी. रनिंग वाकिंग वाँकथाँन में प्रोत्साहित किया गया.। कार्यक्रम का समापन विराज श्रीराम सेंटियल स्कूल कुरगाँव प्रांगण में बने विशाल पंडाल में दोपहर सहभागियों को पुरस्कार वितरण और इस अवसर पर आयोजित इंटरप्लांट क्रिकेट प्रतियोगिता का कड़े रोमांचक मुकाबले एस.आर.एम.प्रोफाइल बनाम ब्राईट बार में विजेता ब्राईट बार को ट्राफी नगद धनराशि भेंटदेकर मध्याह्न भोजन के साथ किया गया.।यहां शिवसेना शिंदे गुट नेता प्रभाकर राऊल और टीम मैनेजमेंट के हाथों विराज समूह नामांकित 20 किलो का ‘जश्न-ए- जोश,नईसोच के लिए केक काटकर यहां उपस्थित अतिथियों का सत्कार किया गया.।


बतादें कि 27 वर्षीय युवा कारखाना विराज प्रोफाइल समूह में आज लगभग दसहजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत है जहाँ फिलहाल तारापुर में आज विराज की 8 युनिट कुशलतापूर्वक कार्य कर रही है। विराज समूह अपने अभिभावक सीएमडी कोचर के मार्गदर्शन में बदलाव दिल से होना चाहिए में फिटनेस तथा स्वस्थ जीवन के मकसद से नये विजन के रुप में ‘एक नई सोच- फिटनेस की ओर’ पहल का शुभारंभ किया है।


मीडिया रिपोर्ट म़ें विराज प्रोफाइल गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य सुरेश चंद्र लोढ़ा के अनुसार विराज में विराजियन के समर्थन से एक नई दृष्टिकोण को नई सोच के रुप म़े परिवर्तित किया जा रहा है। स्वस्थ भविष्य के प्रतिबद्धता में जनभागीदारी को लेकर मिशन के रुप में स्वच्छता ड्राइव,बोईसर-तारापुर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के उत्थान तथा इनवायरमेंट के लिए भी कई परियोजनाओं को शामिल किया गया है।


विराज समूह की ओर से आयोजित वाँकथाँन में कुरगाँव स्थित विराज श्रीराम सेंटियल स्कूल में समूह के वरिष्ठ महाप्रबंधक जे.पी.गर्ग ने ध्वजारोहण की.।विशिष्ठ अतिथि के रुप में एकाउंट हेड्स शेलन ठक्कर उपस्थित रहे.। कार्यक्रम समन्वयक सुरेश चंद्र लोढा, विवेक चौहान तथा टीम प्रबंधन जे.पी.गर्ग,पवन बजाज, संदीप माहेश्वरी निकेश डौरे,दीपक भावे,अर्जुन जैन,थाँमस मिठाई की रही.।

आज की हॉट खबर- महाराणा प्रताप की 485 वां जयंती मनाई गई 

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020