Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 5, 2020 | 3:02 PM
1139
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के कुबेरस्थान पुलिस ने किराना दुकान के आड़ में बिना लाइसेंस बिक्री कर रहे अबैध पटाखे के साथ एक अभियुक्त को पकड़ने में कामयाब हुई है।
थानाध्यक्ष कुबेरस्थान महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ,उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल संजय सिंह,आरक्षी रामनिवास यादव के साथ देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु, एवं तलाश वारण्टी ग्राम सेमराहर्दो में के तरफ थे की जरिये मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि कठकुईया बाजार वार्ड नं0 तीन मे कृष्णमोहन चौरसिया किराना स्टोर के द्वारा अपने दुकान के बगल मे अबैध विस्फोटक पटाखे रखकर घनी आबादी मे बेचा जा रहा है जिसके पास किसी प्रकार का कोई लाईसेन्स/बेचने का अधिकार पत्र नही है । यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबीर खास की बात पर विश्वास करके हमराही कर्मचारी गण को अवगत कराते हुए मुखबीर खास को साथ लेकर कठकुईया बाजार वार्ड नं0 तीन मे पुलिस टीम पहुंचा जहा बताये हुए दुकान पर जाकर एकबारगी दविश दी गयी तो दुकान के बगल के बरामदे मे दो प्लास्टिक के बोरे मे पटाखे रखे हुए मिले मौके पर कृष्णमोहन चौरसिया मौजूद मिले जिनसे बोरे मे रखे सामान के बारे मे पूछा गया तो बताये कि साहब ये सभी पटाखे है मौके पर प्लास्टिक के बोरे को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर पटाखे दिखायी दिये ।
चटाई बडा- TAJ ब्राण्ड 03 बण्डल TUREY 07 बण्डल PENGUN COBRA एक बण्डल चटाई छोटा –MUNNABHAI ब्राण्ड 02 JAWAN Brand 02 बण्डल 2. अनार-Flower pot Big 23 पैकेट 3. Taj Green Hydro 2 बण्डल (20 पैकेट) 4. Flower pots jurepriya 07 पैकेट 5. घोड़ा छाप मिनी बुलेट 02 बण्डल (20 पैकेट) 6. उजाला बम 01 बण्डल (10 पैकेट) 7. Green Hydro02 बण्डल (20 पैकेट) 8. जय जवान मिनी बुलेट 05 बण्डल (50 पैकेट) 9.Turkey मुर्गो छाप मिर्ची बम 20 पैकेट 10. राकेट(बडा) 2 पैकेट 11. राकेट(छोटा) 01 पैकेट 12. तुलसी चरखी 20 पैकेट 13.लाईटर 06 पैकेट 14. ग्राउंड चकरी 13 पैकेट कुल वजन – 42 किग्रा0 अनुमानित कीमत लगभग -35000 बरामद किया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़