कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान पुलिस ने आज थाना क्षेत्र में एक स्थान से गो बंश पशुओं के बध करते समय मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वही मौके पर से गो बंश के मांश भी बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल नेतृत्व में थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा तमकुहीराज गुदरी मुहल्ला से चार व्यक्तियो को गोवंशीय पशुओ का वध करते समय मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
जरिये मुखबीर के सूचना पर तमकुहीराज कस्बा के निकट गुदरी मुहल्ला में अवशान शेख उर्फ लड्डन पुत्र अदालत शेख सा0 गुदरी मुहल्ला तमकुहीराज थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,आमिर कुरैशी पुत्र याकुब कुरैशी सा0 हरिहरपुर तमकुहीराज थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,समीद हुसैन उर्फ अनील राईन पुत्र कईम राईन सा0 गुदरी मुहल्ला तमकुहीराज थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ इजाजुल अंसारी पुत्र मो0 तैयब अंसारी सा0 पुरानी तमकुहीराज थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर आज तमकुहीराज गुदरी मुहल्ला से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब इन लोगो द्वारा गो बंशो को काटा जा रहा था। मौके से एक अदद गाय गर्दन कटी हुई, एक अदद बछड़ा गर्दन कटा हुआ, चमड़ा छिला हुआ, दो अदद धारदार बोगदा, दो अदद चाकू व लकड़ी का एक ठेहा भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।
सनद हो की मुखबीर की सूचना की त्वरित सज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना तरया सुजान, चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ,हे0का0 संजय कुमार सिंह,का0 बृजेन्दर पाल ,का0 सचिन विश्वकर्मा ,का0 राकेश सिंह ,का0 मो0 जमशेद ,का0 राहुल यादव थाना तरया सुजान की टीम ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तारी और बरामदगी में सफलता प्राप्त किया।
मुकामी पुलिस सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…