Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 5, 2021 | 8:47 PM
633
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर । आज कल सड़कों के किनारे गाँव व कस्बें मे नेतायों की होर्डिंग एंव पोस्टर लगाने की सिलसिला जोरो पर है कहि कोई एेसा पेड़ और विद्युत पोल नही है जिस पर सात आठ पोस्टर न लगे हो ।जिसमे भारतीय जनता पार्टी,बहुजन समाज पार्टी कांग्रेश व रिप्लीकेन पार्टी आँफ इंडिया कांग्रेस समाज पार्टी तथा इका दुका निर्दलयी भी है जिसमे सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी एंव बहुजन सामाजवादी है खड्डा विधान सभा वर्षो बाद सामान्य क्षेत्र हुया है जिसका लाभ पहले ही बार मे कांग्रेस के टीकट पर विजय कुमार दुबे जीत दर्ज किया दुसरी बार विधान सभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जटाशंकर त्रिपाठी हुए तथा बहुजन समाजवादी मे कांटे की कारण था एक तरफ मोदी लहर जोरो पर थी ।इस बार सामाजवादी की सदस्यता ग्रहण कराया है । यदि समाजवादी पार्टी ने विजय प्रताप कुशवाहा को टिकट को अपना प्रत्यासी बनाया तो चुनावी समीकरण बहुत ही रोचक हो जायेगा ।क्यों कि भारतीय जनता पार्टी की लोगों मे कुछ विशेष काम को लेकर वर्तमान प्रतिनधि की छवि धूमिल हुई है।अगर भारतीय जनता पार्टी ने भी लोकलऔर सवर्ण उम्मीदवार मैदान मे उतार तो इस बार भी खड्डा विधानसभा का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी का ही होगा किसी भी पार्टी का उम्मीदवार स्थानिय होने का लाभ जरूर उठाएगा।बिगत चुनाव की तुलना इस चुनाव से करना एक बहुत बडी भूल होगी।भारतीय जनता पार्टी भी किसी हाल मे शिट खोने नही चाहेगी।अगर एेसा है तो टिकट भी बहुत सोच समझकर देना होगा ।
Topics: जटहा बाजार