Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 22, 2020 | 9:31 AM
686
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जनपद कुशीनगर के तहसील तमकुहीराज के उपजिलाधिकारी तमकूहीराज और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा कल देर रात बहादुरपुर चौकी पर अभियान चलाकर 6 ट्रक ओवरलोड मोरंग बालू पकड़ा गया है।सीओ और एसडीएम के इस अभियान से ट्रक संचालको में हड़कंप मचा हुआ है