कुशीनगर। जनपद के जटहा बाजार पुलिस ने अपनी सक्रियता का मिसाल आज पेश करते हुये थाना क्षेत्र से चोरी की गई काली मंदिर का घन्टे को मात्र अठारह घण्टे में अभियुक्त के साथ बरामद करने में सफल हो गयी।
जनपद में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर संदीप बर्मा के नेतृत्व में वांछितों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज रविवार को मु0अ0सं0 16/2021 धारा 457/380 भादवि से संबंधित चोरी गये काली मंदिर के घंटे के तलाश व बरामदगी में लगे थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मंदिर के चोरी गये घंटों को एक व्यक्ति झोले में रखकर मंसाछापर से खिरकिया पड़रौना ले जाकर बेचना चाहता है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम प्रेम चौराहा पर आड़ में छिपकर आने वाले व्यक्ति का इन्तेजार कर रहे थे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लेकर आता दिखायी दिया कि मुखबीर इशारा करके चला गया। नजदीक आने पर कि पुलिस को देख पीछे मुड़कर भागना चाहा कि पाँच सात कदम जाते जाते पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के हाथ मे लिये झोले को खोलकर देखा गया तो मंदिर के दो घंटे (पीतल का) बरामद हुआ। अभियुक्त का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम खुशरुद्दीन अंसारी पुत्र गफ्फूर अंसारी साकिन खेसिया मंसाछापर थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर बताया। बरामदगी में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पहने हुए पैंट के फेटे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। जिसके संबंध मु0अ0सं0 17/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
यह है! गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष जट हा बजार नन्दा प्रसाद ,उ0नि0 सैयद वशी हैदर जैदी,का0 राकेश कुमार यादव ,का0 संदीप कुमार यादव,का0 संतोष चौहान का0 सिद्धार्थ कुमार।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…